तेल कंपनियों ने एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. त्योहारी सीजन में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से आमजन की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. हल्द्वानी में पेट्रोल 105 के पार पहुँच गया है. मंगलवार को पेट्रोल 105.18 रुपये और डीजल 98.65 रुपये प्रतिलीटर बिका.
इसी माह 1 अक्टूबर को पेट्रोल के दाम 97.59 रुपये और डीजल के दाम 90.36 रुपये थे. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से पटाखों की कीमत में भी उछाल आया है. पिछले साल की तुलना में इस साल 10 से 12 फीसदी पटाखे महंगे भी हो गए हैं.