कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट में चुनाव और रैलियों को स्थगित करने को लेकर सुनवाई हुई. जिसमे कोर्ट ने उत्तराखंड चुनाव में रैलियां वर्चुअली और वोटिंग ऑनलाइन कराने को लेकर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को 12 जनवरी तक जवाब देने के आदेश दिए हैं.
याचिकाकर्ता ने बुधवार को कोर्ट में कहा कि 3 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद देहरादून के परेड ग्राउंड में रैली की थी. उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा कोविड नियमों के विपरीत की जा रही रैलियों की तस्वीरें संलग्न कर एक प्रार्थना पत्र पेश किया. रैलियों से कोरोना संक्रमण फैलने की पूरी आशंका है. प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. राज्य सरकार न तो केसों को रोजाना पोर्टल पर अपलोड करा पा रही है न ही कोविड की गाइडलाइंस का पालन करा रही है.