उत्तराखंड: जिम कॉर्बेट में अब महिलाएं भी कराएंगी जंगल सफारी की सैर, 24 महिलाओं को किया चयनित 

पूरी दुनिया में पर्यटकों के बीच चर्चित जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एक बड़ा बदलाव होने चला है. जल्द ही यहाँ देश-विदेश से आये पर्यटकों को महिलाएं सफारी कराती नज़र आएँगी. साथ ही वे पर्यटकों को वन्यजीवों के बारे में जानकारी भी देंगी. इसके लिए 24 महिलाओं को जिम कॉर्बेट पायलट के तौर पर चयनित किया गया है.

इससे पहले छह महिलाएं टाइगर रिजर्व गाइड के तौर पर चयनित की गई थी. वे पर्यटकों को वन्यजीवों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रही हैं.
देहरादून स्थित आईडीटीआर झाझरा में चयनित की गयी 24 महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू भी कर दिया गया है. फिलहाल उन्हें गाड़ी चलाने का 21 दिन का परीक्षण किया जा रहा है. उसके बाद जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के विशेषज्ञ, चयनित महिलाओं को वन्यजीवों से जुड़ीं व किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति से निपटने के तरीके सिखाये जाएंगे. इसका शुभारंभ वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत द्वारा मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव अनूप मलिक, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व निदेशक राहुल, राजाजी टाइगर रिजर्व निदेशक डीके सिंह, वन संरक्षक शिवालिक वृत्त अखिलेश तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून राजीव धीमान समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.



मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles