मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मालसी डियर मार्क स्थित देहरादून-जू में 67वें वन्यजीव सप्ताह का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि उत्तराखंड के सभी टाइगर रिजर्व,नेशनल पार्क,जू, कंजर्वेशन रिजर्व और नेचर पार्कों में 18 साल तक के बच्चों को निशुल्क सैर मिलेगी.
साथ ही उन्होंने राज्य में सीएम यंग ईको प्रेन्योर स्कीम भी लांच करने की घोषणा की. इस दौरान एक लाख युवाओं को वनों से यानि वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, ट्रैकिंग,नेचर गाइड आदि की ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 साल तक के बच्चों को फ्री एंट्री से राज्य का पर्यटन भी बढ़ेगा.
उन्होंने लोगों से वन और वन्यजीवों को बचाने की भी अपील की. वन मंत्री डा. हरक सिंह ने कहा कि वन और उसकी संपदा बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है.
जू के रेंजर मोहन रावत ने बताया कि एक से सात तक पर्यटकों के लिए जू में पपेट शो,एनिमेशन मूवी, पेंटिंग,मोबाइल फोटो ग्राफी,फेस पेंटिग सहित कई प्रतियोगिताओं को आयोजन होगा जिसमे बच्चों के लिए फ्री एंट्री होगी.