उत्तराखंड के 109 डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र अब टैबलेट की मदद से अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे. अप्रैल महीने के पहले सप्ताह से डिग्री कॉलेजों के छात्रों को टैबलेट का पैसा मिलना शुरू हो जाएगा. बता दें कि राज्य के 109 डिग्री कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को 126 करोड़ के बजट से टैबलेट का वितरण किया जाना है. टैबलेट वितरण का इंतजार बस खत्म ही होने वाला है.
वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. संदीप शर्मा की ओर से प्रदेशभर के डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वह टैबलेट का बजट कॉलेज के बैंक खातों में आहरित कराएं. उपनिदेशक उच्चशिक्षा डॉ. आरएस भाकुनी ने कहा कि मार्च के अंत तक सभी कॉलेजों के प्राचार्य ट्रेजरी से बजट अवमुक्त कर लेंगे. अप्रैल प्रथम सप्ताह से पैसा बांटना शुरू किया जाएगा. इस तरह सभी डिग्री कॉलेजों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर होने के बाद अप्रैल के पहले हफ्ते से बिल जमा करने के बाद छात्र-छात्राओं को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा.