उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: हल्द्वानी के गौला पुल में भारी वाहनों के लिए आज से शुरू हुई आवाजाही

उत्तराखंड में हुई आपदा के कारण हल्द्वानी के गौलापुल की एप्रोच रोड बह गई थी. जिसके कारण यातायात पूरी तरह से बंद हो गया था. उसके बाद दीवाली के दूसरे दिन बंद हुए गौला पुल पर हल्के वाहनों का आवागमन शुरू हुआ. और आज दोपहर में पुल से भारी वाहनों के लिए आवाजाही शुरू हो गयी. आवागमन शुरू होने से गौलापार क्षेत्र की बड़ी आबादी ने राहत की सांस ली.

पुल में यातायात बंद होने के कारण गौलापार वासियों को हल्द्वानी शहर आने के लिए 16 किमी से अधिक लंबा घूमकर काठगोदाम के रास्ते आना पड़ रहा था.

लगातार दो दिनों तक हुई बारिश से 19 अक्टूबर की सुबह हल्द्वानी के इंदिरानगर स्थित गौला बाइपास को पुल को जोडऩे वाली एप्रोच सड़क बह गई थी.

Exit mobile version