उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का यलो अलर्ट 

0

मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही यात्रा से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

आपको बता दें कि 16 से 20 मई तक मौसम विभाग की ओर से रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.

धाम में आ रहे यात्रियों को पूरी सतर्कता के साथ यात्रा करने को कहा है. बारिश होते ही उन्हें पड़ावों व सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा है. उन्होंने यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.

Exit mobile version