उत्‍तराखंड

उत्तराखंड- मौसम विभाग ने आज से 1 जून तक ऑरेंज और यलो अर्लट किया जारी

सोमवार को उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला सा मिलेगा। जी हां, दरअसल 29 मई को प्रदेश में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने तेज आंधी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

साथ ही विभाग ने आकाशीय बिजली से खतरा बताते हुए खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने, बाहर ना निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी है। इसके अलावा विभाग ने 30, 31 मई और 1 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही आपको बताते चलें कि रविवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम है।

Exit mobile version