उत्तराखंड: दून में अगले 24 घंटों में हलकी से मध्यम बारिश के आसार

अगले 24 घंटे में उत्तराखंड वासियों को बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में दून के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है. वहीं कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में भी हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है.

उधर रुड़की में गुरुवार को दोपहर दो बजे से चार बजे तक झमाझम बारिश हुई जिससे शहर तालाब बन गया. सड़कों से लेकर घरों और दुकानों में भी पानी भर गया. नालों में उफान आने से बारिश का पानी घरों में घुस गया. नाले और नालियों में बहकर आई गंदगी सड़कों पर फैल गई. इससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.

इसके अलावा सिविल लाइंस में चंद्रशेखर चौक भी अब हर बारिश में जलभराव का शिकार होने लगा है. यहां एक से डेढ़ फीट तक पानी भरने से दुकानदारों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी. उधर माजरा में भी जलभराव होने से लोगों को परेशानी हुई.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles