उत्तराखंड में भी अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध शुरू हो गया है. केंद्र सरकार के खिलाफ कुमाऊं में युवकों ने विरोध किया. युवाओं ने सड़क पर आकर योजना का जमकर विरोध कर सड़कें जाम कीं. योजना के खिलाफ विरोध कर रहे युवकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.
पिथौरागढ़, चम्पावत, बागेश्वर, खटीमा, टनकपुर और बाजपुर में प्रदर्शन कर योजना को वापस लेने की मांग उठ रही है.
कुमाऊं में अग्नीपथ योजना के विरोध में सड़कों पर युवा
— Hindustan (@Live_Hindustan) June 16, 2022
हल्द्वानी। केंद्र सरकार की अग्नीपथ भर्ती योजना के खिलाफ कुमाऊं मंडल के 6 शहरों में बेरोजगारों ने विरोध किया है। #Haldwani #Uttarakhand pic.twitter.com/YNa2HsslsZ
केंद्र सरकार द्वारा गत दिवस लांच की गई अग्नीपथ योजना का आर्मी भर्ती की तैयारी कर रही युवाओं ने विरोध किया है. युवाओं ने जिला मुख्यालय में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया तथा रक्षा मंत्रालय को संबोधित एक ज्ञापन प्रेषित किया. इस मौके पर युवाओं ने कहा कि 4 साल की अग्निपथ योजना युवाओं के साथ विश्वासघात है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि बीते 2 साल से भर्ती नहीं हुई है. हजारों युवा आर्मी भर्ती की तैयारी में जुटे हुए थे उन्हें उम्मीद थी कि जल्द ही आर्मी की भर्ती होगी लेकिन केंद्र सरकार ने उनके साथ धोखा करते हुए 4 साल की अग्निपथ योजना को लांच किया.