विधानसभा सत्र के पहले दिन ही उत्तराखंड क्रांति दल ने भू-कानून की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलना शुरू कर दिया. इसको लेकर क्रांति दलों ने विधानसभा कूच भी किया. हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग के जरिये कार्यकर्ताओं को रोक दिया लेकिन इससे हुई धक्का मुक्की के बीच कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए. और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ऐसे में धरने में बैठे काशी सिंह ऐरी ने कहा कि” सरकार पूरी तरह विफल व जनसरोकारों से सरकार को कोई वास्ता नहीं है .मूल निवासी मुद्दा, राज्य आन्दोलनकरियों को सम्मान व नौकरी, पेंशन आदि मुद्दों को लेकर सरकार ने कुछ भी नहीं किया. राजधानी गैरसैंण को लेकर यूकेडी का आंदोलन चलता रहेगा”.