उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: आसान हुआ देहरादून से दिल्ली तक का सफ़र, विशेष वॉल्वो अब 4 घंटे में पहुंचाएगी दिल्ली

फोटो साभार : अमर उजाला
Advertisement

उत्तराखंड परिवहन निगम ने आज से एक विशेष वॉल्वो बस का संचालन शुरू कर दिया है. अब दिल्ली तक का सफर और आसान होने जा रहा है. ये विशेष वॉल्वो केवल चार घंटे के भीतर सीधे दिल्ली पहुंचाएगी.

देहरादून से दिल्ली तक बस का सफर करने में करीब सात से आठ घंटे लगते हैं. लेकिन अब परिवहन निगम ने आज से वॉल्वो की एक्सप्रेस बस की शुुरुआत की है. जिसमे केवल 4 घंटे में बिना किसी स्टॉपेज के देहरादून से दिल्ली पहुँच सकते हैं. बता दें कि यह बस सुबह 11 बजे देहरादून से चलेगी.

निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि “यह वॉल्वो सभी शहरों के भीतर नहीं जाएगी. न ही इसका कहीं स्टॉपेज होगा. रुड़की बाईपास के बाद मेरठ के नए एक्सप्रेस वे से होते हुए यह बस सीधे दिल्ली पहुंचाएगी”.

Exit mobile version