कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड: बीते दिन हुए आपदा के हालातों का जायजा लेने आज शाम उत्तराखंड पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह

Advertisement

बीते दिन उत्तराखंड में आई आपदा ने काफी नुकसान पहुंचाया है. इसमें 50 लोगों की मौत तथा कई लोगो के अभी भी लापता होने की खबर सामने आ रही है. इसी बीच राहत बचाव अभियान अभी भी जारी है.

बता दें कि आज शाम शाम आपदा के हालातों का जायजा लेने उत्तराखंड पहुंचेंगे. वह यहां आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

सरकार की ओर से आपदा में मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी. सीएम पुष्कर धामी ने मंगलवार शाम रुद्रपुर में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि “भवन क्षति और पशु क्षति के मामलों में भी मानकों के अनुसार राहत राशि जल्द दी जाएगी.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में आपदा से हुए जानमाल की हानि पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नुकसान की जानकारी ली. उन्होंने प्रदेश को केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.

Exit mobile version