कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड: आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल और सीएम धामी भी शामिल

0

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लेने हवाई सर्वेक्षण के लिए निकल गये हैं. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद हैं.

हवाई सर्वेक्षण के बाद केंद्रीय गृह मंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह में अधिकारियों की बैठक लेंगे और दिशा-निर्देश देंगे.

अमित शाह बुधवार को देर रात देहरादून पहुंचे. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया.

प्रदेश में रविवार से अतिवृष्टि व भूस्खलन के कारण काफी नुकसान पहुंचा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका लगातार अपडेट ले रहे हैं. साथ ही राज्य को आपदा से निपटने के लिए केंद्र से हर संभव सहायता दी जा रही है.आपदा में अब तक मृतकों की संख्या 58 हो गई है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version