उत्तराखंड: काशीपुर में आज से शुरू होगा ऐतिहासिक चैती मेला, शहरी विकास मंत्री करेंगे शुभारंभ

उत्तराखंड का ऐतिहासिक चैती मेला आज मंगलवार से शुरू हो रहा है। मेला 30 अप्रैल तक चलेगा। सुबह शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत पंडा परिवार के साथ देवी ध्वज फहराकर मेले का शुभारंभ करेंगे। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सोमवार को मेला अधिकारी/एसडीएम गौरव कुमार ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। कोविड नियमों के अनुसार ही मेले का आयोजन किया जाएगा।

मंगलवार से नवरात्र के साथ की चैती मेले का शुभारंभ होगा। मंगलवार को पंडा परिवार के पुजारी दयाशंकर जोशी हवन, पूजन, घट स्थापना और गणेश पूजन करेंगे। इसके बाद ध्वज फहराकर मेले का शुभारंभ किया जाएगा। इधर, मेले में दुकानें बनाने के लिए बांस, बल्ली और टीन मेला परिसर में पहुंच चुकी हैं। मंगलवार को मेला अधिकारी/एसडीएम गौरव कुमार ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।

उन्होंने ठेकेदारों से समय पर दुकानों का निर्माण कराने को कहा। साथ ही अस्थायी शौचालयों का निर्माण और पुराने शौचालयों की साफ सफाई के निर्देश दिए। कहा कि मेला कोविड नियमों के अनुसार ही लगेगा। मेले में आने वालों के लिए मास्क अनिवार्य होगा। झूलों में लोगों को बैठाने से पहले सीटों को सैनिटाइज किया जाएगा। खाने-पीने की दुकानों को भी साफ रखने के निर्देश दिए हैं। दुकानों पर अनावश्यक भीड़ भी प्रतिबंधित होगी।

नखासा बाजार लगने पर संशय
चैती मेले में लगने वाला नखासा बाजार मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है। पिछले वर्षों तक मेले का शुभारंभ होने तक नखासा बाजार के लिए घोड़ा व्यापारी मेले में पहुंच जाते थे, लेकिन इस बार एक भी घोड़ा कारोबारी नहीं पहुंचा है। न ही अधिक संख्या में दुकानदारों ने दुकानें की बुकिंग की है। इससे नखासा बाजार लगने पर फिलहाल संशय है।

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles