उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: आज से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू, जानिये पूरा विवरण

0

केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा से तीर्थ यात्रा पर आने वालों के लिए आज से हवाई सेवा शुरू हो गई है. इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने सभी तैयारियां भी पूरी कर ली है. इस दौरान महामारी को ध्यान में रखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह से पालन करना किया जा रहा है.

देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने बताया कि हेली सेवा से केदारनाथ के दर्शन करने वाले यात्रियों को भी पंजीकरण कर ई-पास जारी किए जाएंगे. और हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग https://heliservices.uk.gov.in वेबसाइट पर की जा रही है.

जाने कितना रहेगा किराया….

ये है किराया (आना-जाना)
हेलीपैड                          किराया
गुप्तकाशी से केदारनाथ        7750
फाटा से केदारनाथ              4720
सिरसी से केदारनाथ            4680

आपको बता दें कि जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि सड़क मार्ग से बिना ई-पास के कोई भी यात्री केदारनाथ नहीं जा सकता है. लेकिन आगामी 15 अक्तूबर तक देवस्थानम बोर्ड का ई-पास पोर्टल पर बुकिंग फुल है. इसलिए इस दौरान जो आने का सोच रहे है उनके लिए संभव नहीं है. वो लोग थोड़ा रुक जाये.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version