उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार देर रात हुई अतिवृष्टि ने भारी तबाही मच गई. धारचूला के जुम्मा गांव में जामुनी तोक में लगभग पांच से ज्यादा लोग लापता बताये जा रहे हैं और सिरौउड़यार तोक में दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं.
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि घटनाक्रम के बाद मिली सूचना के तत्काल ही क्षेत्र में राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है. वहीं, एनडीआरएफ की टीम भी क्षेत्र में भेजी गई है.
सूचना के बाद डीएम ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ राहत सामग्री भेजने के निर्देश भी दिए हैं.
उधर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान से जुम्मा गांव की जानकारी ली. सीएम ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल ही प्रभावितों को सहायता उपलब्ध कराई जाए. और राहत व बचाव कार्य पूरी क्षमता के साथ चलाए जाएं.
पिथौरागढ़ जनपद के जुम्मा गांव के पास भूस्खलन की वजह से 2 लोगों की दुखद मौत एवं 5 अन्य की मलबे में दबे होने की खबर है।
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) August 30, 2021
इस विषय में जिलाधिकारी से बात कर रेस्क्यू मिशन तेज करने का निर्देश दिया है। मैं वहां फंसे लोगों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।