उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: भारी बारिश से फिर मची तबाही, पांच से ज्यादा लोग लापता

Advertisement

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार देर रात हुई अतिवृष्टि ने भारी तबाही मच गई. धारचूला के जुम्मा गांव में जामुनी तोक में लगभग पांच से ज्यादा लोग लापता बताये जा रहे हैं और सिरौउड़यार तोक में दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं.

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि घटनाक्रम के बाद मिली सूचना के तत्काल ही क्षेत्र में राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है. वहीं, एनडीआरएफ की टीम भी क्षेत्र में भेजी गई है.

सूचना के बाद डीएम ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ राहत सामग्री भेजने के निर्देश भी दिए हैं.

उधर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान से जुम्मा गांव की जानकारी ली. सीएम ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल ही प्रभावितों को सहायता उपलब्ध कराई जाए. और राहत व बचाव कार्य पूरी क्षमता के साथ चलाए जाएं.

Exit mobile version