उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में बारिश का दौर कई दिनों से जारी है. अब मैदानी इलाको में भी बारिश का सिलसिला शुरू होने ही संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य में मानसून दस्तक दे सकता है. साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, दून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में आज भारी बारिश की संभावना है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में दक्षिण पश्चिम मानसून के उत्तराखंड में दस्तक देने की संभावना है. साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही दून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में भी भारी बारिश की संभावना है.