उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: रुद्रपुर के पुलभट्टा क्षेत्र में हंसली नदी का पुल टूटा, कई मकान क्षतिग्रस्त

0
फाइल फोटो

उत्तराखंड राज्य में सोमवार और मंगलवार को हुई भारी वर्षा से सबसे ज्यादा नैनीताल जिला प्रभावित हुआ है. कई  मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कुछ की जाने चली गयी. नदियाँ उफान पर आगयी है.

वहीं रुद्रपुर के पुलभट्टा क्षेत्र में हंसली नदी का पुल टूट गया है. जिससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. एक व्यक्ति के नदी में डूबने की खबर भी सामने आ रही है. जिसकी खोजबीन में एनडीआरएफ की टीम लगी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को राहत कोष के रूप में 10-10 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. ताकि वह तत्काल सभी व्यवस्थाएं कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सड़कों से मलबा साफ करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित बचाया जा रहा है.

बता दें कि सोमवार और मंगलवार को उत्तराखंड में आई आपदा में 46 लोगों की मौत हुई है.वहीं 12 लोग घायल हैं और 11 लोग लापता हैं. इस आपदा में नौ घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. नेचुरल डिजास्टर इंसीडेंट रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version