उत्‍तराखंड

उत्तराखंड:कुंभ एवं पूर्णागिरी मेले में आने वाली महिलाएं को सरकार की सौगात, अब मुफ्त कर सकेगी सफर

0
उत्तराखंड:कुंभ एवं पूर्णागिरी मेले में आने वाली महिलाएं को सरकार की सौगात, अब मुफ्त कर सकेगी सफर

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड की महिलाओं को शानदार सौगात दी है। कुंभ के मुख्य पर्व दिवसों पर महिलाएं उत्तराखंड परिवहन की बसों मेें मुफ्त यात्रा कर सकती हैं।

बता दें कि इन दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ की धूम है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूर्णागिरी में आने वाली महिलाओं को भी बसों में आवाजाही की निशुल्क सेवा उपलब्ध रहेगी।

शाही स्नान पर फोरलेन नहीं, तीन रूटों से पहुंचेंगे हरिद्वार

महाकुंभ में पड़ने वाले शाही स्नानों पर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के श्रद्धालुओं को फोरलेन हाईवे के बजाय तीन अलग-अलग रूटों से कुंभनगरी पहुंचाया जाएगा।

इसके तहत पंजाब, हरियाणा और सहारनपुर क्षेत्र के श्रद्धालुओं को लक्सर के खस्ताहाल मार्ग से निजात मिलेगी। इन्हें भगवानपुर से सीधे हरिद्वार भेजा जाएगा। वहीं, दिल्ली से आने वाले वाहनों के लिए दो रूट तय किए गए हैं। भारी वाहनों को नगला इमरती से लंढौरा और लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version