चुनावी साल में भले ही सरकार एक के बाद एक लुभावनी घोषणाएं कर रही है लेकिन राज्य की अर्थव्यवस्था कर्ज तले दबा हुआ है. इस बात की पुष्टि कैग की रिपोर्ट करती है. बृहस्पतिवार को विधानसभा आई कैग रिपोर्ट से सरकार की चिंता काफी बढ़ गयी है.
कैग की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2020 तक उत्तराखंड सरकार 65,982 करोड़ के कर्ज के तले दब चुकी थी. पिछले पांच सालों में कर्ज का यह ग्राफ लगातार बढ़ा ही है. मार्च 2020 के बाद राज्य की अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 महामारी की जबर्दस्त मार पड़ी.