उत्‍तराखंड

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेगी उत्तराखंड सरकार

Advertisement

उत्तराखंड राज्य में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार बड़ी चिंता में हैं. इसी के रोकथाम संबंधी जानकारी साझा करने के उद्देश्य से प्रदेश के जनप्रतिनिधियों के लिए आगामी 07 सितम्बर को देहरादून में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. और इसमें केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी जायेगी.

साथ ही राज्य में दिसम्बर माह तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन लक्ष्य को हासिल करने के लिए सुझाव मांगे जायेंगे. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल तथा नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह बतौर अति विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार सूबे में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए संकल्प बद्ध है.

Exit mobile version