UKSSSC पेपर लीक मामले में शासन ने उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के सचिव संतोष बडोनी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही संयुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव का प्रभार दिया गया है।
स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा में नकल और पेपर लीक का मामला उजागर होने से चर्चाओं में चल रहे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के अध्यक्ष एस. राजू ने बीते दिनों त्यागपत्र दे दिया था।