उत्‍तराखंड

उत्तराखंड सरकार: अब आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं का बढ़ेगा मानदेय

0

उत्तराखंड में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने के बड़ी घोषणा की. अब आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आंगनबाड़ी सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी होगी. केंद्र सरकार की ओर से लिए गए निर्णय को राज्य सरकार ने प्रदेश में इसे लागू कर दिया है. इससे कुल 35,014 आगंनबाड़ी वर्कर को फायदा मिलेगा.

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने शुक्रवार को सदन में उठे इस मसले का जवाब देते हुए कहा कि मानदेय बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है. इस संबंध में प्रस्ताव तैयार हो रहा है और जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा. उन्होंने आगे यह भी कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को वर्तमान में 7500, सहायिका को 4750 व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को 3750 रुपये मानदेय दिया जा रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version