उत्तराखंड सरकार ने एक महीना और बढ़ाया कोविड संबंधी प्रतिबंध

वैश्विक महामारी के मामलो में उतार चढ़ाव को लेकर उत्तराखंड सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को आगामी 20 नवंबर तक बढ़ाने का एलान किया है. मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधूू की ओर से इसकी गाइडलाइन जारी कर दी गई है. आपको बता दें कि नई गाइडलाइन में न तो किसी प्रकार के प्रतिबंध बढ़ाए गए हैं और न ही किसी प्रकार की नई छूट दी गई है.

सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजेशन को पूर्व की भांति प्राथमिकता देनी होगी. स्कूलों का गाइडलाइन के अनुसार ही संचालन होगा. वीकेंड्स में पर्यटक स्थलों पर भीड़ न जुटे, इसके लिए जिला प्रशासन को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए स्मार्ट सिटी एप पर पंजीकरण, वैक्सीनेशन रिपोर्ट या कोविड जांच की निगटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता भी बरकरार है. चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह नियम लागू होंगे.

उधर आगामी माह 20 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो रहे हैं. इसके बाद ही तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए एसओपी में परिवर्तन किए जाएंगे.

मुख्य समाचार

उत्तरकाशी: पीएम मोदी ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश

उत्तरकाशी| एक दिवसीय शीतकालीन यात्रा पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री...

Topics

More

    उत्तरकाशी: पीएम मोदी ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश

    उत्तरकाशी| एक दिवसीय शीतकालीन यात्रा पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री...

    Related Articles