उत्तराखंड: सरकार के विभागों ने लगाया आयोग के समूह-ग भर्ती कैलेंडर पर ब्रेक, जानिये किन भर्तियों का है इंतजार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समूह-ग भर्तियों की रफ्तार बनाने को राज्य लोक सेवा आयोग को भर्तियों की जिम्मेदारी दी। बता दे कि आयोग ने कैलेंडर भी जारी किया लेकिन सरकार के विभागों की सुस्ती की वजह से इस पर ब्रेक लग गए हैं। हालात ये हैं कि नवंबर के बाद से आयोग समूह-ग की कोई नई भर्ती शुरू नहीं कर पाया।

हालांकि राज्य लोक सेवा आयोग ने समूह-ग भर्तियों के लिए एक कैलेंडर जारी किया था। इसमें भर्तियों के लिए पदों की संख्या से लेकर विज्ञापन जारी होने की तिथि और परीक्षा की प्रस्तावित तिथियां बताई गई थीं। इसी के साथ कैलेंडर के हिसाब से आयोग ने पुलिस कांस्टेबल, पटवारी-लेखपाल, फॉरेस्ट गार्ड, सहायक लेखाकार, बंदीरक्षक और कनिष्ठ सहायक की भर्तियों के विज्ञापन जारी भी कर दिए।

बता दे कि आखिरी विज्ञापन कनिष्ठ सहायक का नवंबर के अंतिम सप्ताह में जारी किया था। इसके बाद से आयोग ने कोई नई भर्ती नहीं निकाली। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना है कि कई भर्तियों के लिए प्रस्ताव(अधियाचन) तो आए लेकिन बाद में उसमें नियमावली आदि से संबंधित संशोधन की वजह से विज्ञापन जारी नहीं हो पाए। उन्होंने बताया कि विभागों के स्तर से नियमावली संशोधन की प्रक्रिया चल रही है।
जल्द निकल सकती है मानचित्रकार भर्ती

हालांकि आयोग की ओर से मार्च महीने में मानचित्रकार व प्रारूपकार भर्ती निकाली जानी थी। ये भर्ती भी समय से शुरू नहीं हो पाई। आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक, इन भर्तियों को निकालने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। करीब 60 पदों पर इससे भर्ती की जाएगी।

मुख्य समाचार

सुप्रीमकार्ट ने साल 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले

साल 2024 खत्म होने को है. ईयर एंडर 2024...

अजरबैजान एयरलाइंस हादसा: प्लेन क्रैश या मार गिराया-जानिए क्या हुआ था हादसे के वक्त !

बुधवार को कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान...

Topics

More

    राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

    मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

    गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

    बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

    Related Articles