उत्तराखंड में बागेश्वर जिले की फेंसिंग खिलाड़ी भावना टाकुली का वर्ल्ड फेंसिंग जूनियर एंड कैडेट चैंपियनिशप के लिए चयन हुआ है। बता दे कि यह प्रतियोगिता सात से नौ अप्रैल तक बुल्गारिया में खेली जाएगी।
हालांकि वह उत्तराखंड से फेंसिंग में एकमात्र खिलाड़ी हैं। जिन्हें विदेशी की धरती में उत्तराखंड का नाम रोशन करने का मौका मिला है।
इसी के साथ वर्ल्ड जूनियर एंड कैडेट फेंसिंग चैंपियनशिप के भारतीय टीम की घोषणा बीते 14 मार्च को हुई। यह प्रतियोगिता बुल्गारिया में आयोजित हो रही है।
हालांकि भारतीय फेंसिंग टीम में हिमालय की तलहटी पर बसे गांव सूपी की रहने वाली भावना टाकुली का चयन भी हुआ है। उत्तराखंड से तलवारबाजी प्रतियोगिता में शामिल होने वाली वह पहली बालिका हैं।
भारतीय सेना में तैनात उनके पिता प्रताप सिंह टाकुली ने बताया कि वह अंडर 17 में खेलेंगी। बता दे कि उन्होंने पटियाल, पंजाब से प्रशिक्षण लिया। उनके पिता सेना में तलवारबाजी के प्रशिक्षक हैं। वह भी सेना की तरफ से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर चुके हैं। अब वह अपने हुनर से बेटी को भी तरास रहे हैं।