कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने तैयारी कर ली है. अब 10 जनवरी से कोविड की दो डोज लगा चुके साठ वर्ष से या उससे अधिक आयु के वृद्धों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी.
मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने सभी जिलाधिकारियों को इसकी पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिलाधिकारियों को अपने जिलों में कोविड की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने व प्रतिदिन कोविड को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि ‘कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित हो. आमजन को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जाए. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई हो. उन्होंने निर्देश दिए कि टेस्टिंग बढ़ाए जाने के साथ ही नियमित तौर पर डाटा अपलोड किया जाए, ताकि स्थिति का सही से अनुमान लगाया जा सके.’