उत्तराखंड: शपथ समारोह के बाद धामी सरकार की पहली बैठक आज, हो सकते हैं कई अहम फैसले

आज देहरादून के परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह के तत्काल बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी जिसमे कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार कैबिनेट समान नागरिक संहिता लागू करने का प्रस्ताव भी पारित कर सकती है. बता दें कि आज दोपहर 2:40 पर परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शपथ लेंगे. वही धामी के साथ मंत्रीमंडल के अन्य सदस्य भी शपथ लेंगे.

इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह में आए पीएम सहित अन्य वीवीआईपी को विदाई देने के बाद शाम को ही नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हो सकती है. हालांकि अभी कैबिनेट का एजेंडा तय नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि सीएम की पूर्व में की जा चुकी घोषणा के अनुसार प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर हो सकता है. इसके साथ ही कैबिनेट की पहली बैठक में कुछ जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की भी घोषणा की जा सकती है.

पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के तमाम दिग्गज पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. इसके साथ ही केंद्र सरकार के अधिकतर कैबिनेट मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इन सब के अलावा साधु संत, आंदोलनकारी के प्रमुख लोग भी शामिल होंगे.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles