उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: 28 नवंबर को पतंजलि विवि में होगा प्रथम दीक्षांत समारोह, मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे राष्ट्रपति कोविंद

0

हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय में 28 नवंबर 2021 को प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है. इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विद्यार्थियों को उपाधि एवं स्वर्ण पदक वितरित करेंगे.

आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यपाल सेवानिवृत्त ले. जनरल गुरमीत सिंह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत समेत कई विशिष्ट लोग भी मौजूद रहेंगे. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है. साथ ही जिला पुलिस-प्रशासन भी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियों में जुट गया है.

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद अक्टूबर 2019 में भी हरिद्वार आए थे. इस दौरान उन्होंने पत्नी सविता कोविंद के साथ हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंचकर श्री पारदेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक किया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version