उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: गैरसैंण में जंगल की आग बुझाते जिंदा जला बुजुर्ग

0

रिठिया स्टेट के रिंगालसैंण में जंगल की आग बुझाते समय 65 साल के एक बुजुर्ग की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गड़ोली निवासी रघुवीर लाल (65) पुत्र हीमाली राम मंगलवार को रिठिया स्टेट में रिगांलसैंण के सिविल जंगल में लगी आग का बुझा रहे थे।

आग बुझाने के दौरान 11 बजे वह आग की लपटों में घिर गए। उन्होंने बचने का काफी प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेजी थीं कि उनके मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

क्षेत्र के रेंजर प्रदीप गौड़ ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना वन पंचायत रिठिया के सरपंच विरेन्द्र नेगी ने दी। यह सिविल वन है। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि रघुवीर लाल खेतों की जुताई के बाद आग बुझाने गए थे।

जिस स्थान पर आग लगी, वह स्थानीय विधायक सुरेंन्द्र सिंह नेगी के परिजनों का है। रघुवीर लाल ही इसकी देखरेख करते थे। सूचना पर अनुभाग अधिकारी केएस नेगी, वन बीट अधिकारी रमेश रावत, उप वन क्षेत्र अधिकारी अमर सिंह एवं दमकल विभाग द्वारा वन में लगी आग पर काबू पाया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version