देश में कोरोना के बढ़ते मामलो से कई राज्यों की हालत चिंताजनक होती जा रही है. दिल्ली और मुंबई में रोजाना बड़ी संख्या कोरोना संक्रमितमिल रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 1,68,063 नए मामले दर्ज किए.
इसी को देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकार विनय शंकर पांडे ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरिद्वार जिला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हर की पौड़ी पर भी प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. 14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.
हरिद्वार ज़िला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर प्रतिबंध लगाया। हर की पौड़ी पर भी प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। 14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा: विनय शंकर पांडे, ज़िलाधिकारी, हरिद्वार, उत्तराखंड #OmicronVariant pic.twitter.com/4tvpRENBy6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2022