उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: डेढ़ साल बाद खुले प्राइमरी स्कूल के दरवाजे, कोविड गाइडलाइन के साथ मिला प्रवेश

0
फोटो साभार : अमर उजाला

कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड में 19 महीने से बंद पड़े कक्षा एक से पांचवीं तक के 14007 सरकारी और निजी स्कूल आज से खुल गए हैं. शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल के निर्देशों के अनुसार सभी स्कूलों में एसओपी का पूरी तरह से पालन करते हुए बच्चों की पढ़ाई तीन घंटे तक करवाई जाएगी.

प्रदेश में कोविड की वजह से मार्च 2020 से प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया गया था. अब स्थिति थोड़ी सामान्य होने के बाद आज से स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया था.

पढ़ाई के नुकसान को कम किया जा सके इसके लिए शिक्षा निदेशक ने कहा कि स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई जारी रहेगी. साथ ही अभिभावकों पर बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं होगा.  

बता दें कि प्रदेश में एक से पांचवीं तक के 14007 स्कूल हैं जिसमे,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय-11653
राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालय-11
अन्य सरकारी विद्यालय -53 
निजी प्राथमिक विद्यालय-2290 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version