पिछले दिनों उत्तराखंड के माउंट त्रिशूल चोटी में आरोहण के दौरान बर्फीले तूफान की चपेट में आये नौसेना के चार जवानों की मौत हो गई थी. उनमे से एक शहीद ले. कमांडेंट अनंत कुमार देहरादून के रहने वाले थे. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री धामी के साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद व देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ले. कमांडेंट अनंत कुकरेती की स्मृति में शहीद द्वार बनाया जाएगा.
नौसेना के शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती को सोमवार को अंतिम विदाई दी गई. उसके बाद दोपहर को हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.