उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: स्वच्छता रैंकिग में दून का कमाल, देश के सबसे स्वच्छ शहरों में मिला 82वां स्थान

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून ने फिर उपलब्धि हासिल की. इस बार दून ने देश के सबसे स्वच्छ शहरों में 82वां स्थान हासिल किया है. जबकि पिछले साज के सर्वेक्षण में दून ने 124वां स्थान हासिल किया था.

 
देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने वीडियो कॉल के जरिये नगर आयुक्त, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और दूनवासियों को बधाई दी. कहा कि यह देहरादून की जनता का ही आशीर्वाद है, जो निगम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक हासिल कर रहा है.

मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि पिछले वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणाम के बाद हमने 100 के भीतर रैंक हासिल करने का लक्ष्य रखा था. जिसे इस बार पूरा कर लिया गया है. वहीं अब टॉप-50 शहरों में आने की चुनौती है, जिसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

एक नज़र यहाँ भी -उत्तराखंड नगर निगम की रैंकिंग

देहरादून 82

रुड़की 101

रुद्रपुर 257

हल्द्वानी 281

हरिद्वार 285

काशीपुर 342

Exit mobile version