उत्‍तराखंड

उत्तराखंड :डॉक्टर ने पत्नी के साथ की आत्महत्या, सुसाइड नोट में ये बात आई सामने

Advertisement

बुधवार की सुबह काशीपुर सैनिक कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय डॉ. इंद्रेश शर्मा व उनकी पत्नी वर्षा शर्मा के शव संदिग्ध अवस्था में बिस्तर पर मिले। घर में उनका पुत्र 12 वर्षीय इशान सुबह जब उठा तो काफी देर तक जब उसके माता-पिता नहीं उठे तो उसने कमरे में जाकर देखा तो माता पिता बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े थे। इशान ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

बता दे मृतक चिकित्सक चामुंडा मंदिर के पास स्थित एक चिकित्सालय में इमरजेंसी डॉक्टर थे। बताया जाता है कि उनकी पत्नी को असाध्य बीमारी थी। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई थी। बेटे इसान ने बताया कि रात 12 बजे नींद आने की बात कहकर पहले उसे इंजेक्शन लगाया और बाद में दोनों ने इंजेक्शन लगा लिया।

साथ ही घटनास्थल से पुलिस ने डॉक्टर इंद्रेश द्वारा छोड़ा गया सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी मृत्यु के संबंध में किसी को परेशान न किया जाए वह अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहे हैं। डॉ.इंद्रेश शर्मा की एक बेटी जिसका नाम दिव्यांशी 21 वर्ष है तथा एक बेटा ईशान है जिसकी उम्र लगभग 10 वर्ष है बेटी दिव्यांशी की डॉक्टर इंद्रेश शर्मा के द्वारा जनवरी 2023 में जसपुर में विवाह कर दिया था ।

जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि डॉक्टर इंद्रेश शर्मा आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे जिसके चलते उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई भी हाई स्कूल में ही बंद कर दी थी और बेटे ईशान की पढ़ाई भी उन्होंने बंद करा दी थी। बेटा एहसान उनसे स्कूल में एडमिशन के लिए कहता था तो वह बच्चे को आश्वासन दे दिया करते थे कि अगली बार तुम्हारा एडमिशन स्कूल में जरूर करा दिया जाएगा।

Exit mobile version