उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: प्राइमरी स्कूलों को पूरे समय खोलने का अपना आदेश धामी सरकार ने एक दिन में लिया वापस

एक दिन पहले उत्तराखंड सरकार ने आदेश जारी किया था कि अब राज्य में प्राइमरी विद्यालय पूरे समय के लिए खोले जाएंगे. देश में तेजी के साथ बढ़ रही कोरोना महामारी को देखते हुए धामी सरकार के इस फैसले का जोरदार विरोध किया.

यही नहीं उत्तराखंड शिक्षा विभाग में यह फैसला ऐसे समय में किया जब कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने पर इंटर कॉलेजों को बंद कर दिया गया है, इसके साथ कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं. बढ़ते दबाव के आगे सरकार ने अगले ही दिन अपने आदेश को वापस ले लिया. संयुक्त सचिव जेएल शर्मा ने इस आदेश को रद कर दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद अब बच्चों के अभिभावकों को राहत मिली है.

Exit mobile version