उत्तराखंड: श्रद्धालु आज हरिद्वार में लगाएंगे आस्था की डुबकी, कोरोना की कोई बंदिश नहीं

आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए धर्मनगरी हरिद्वार में पहुंचे हैं. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान और दान से मनोवांछित फल मिलता है. इसी क्रम में ऋषिकेश और राज्य के अन्य क्षेत्रों में मौजूद नदियों में पवित्र स्नान का दौर जारी है.

कोरोनाकाल के बाद पहली बार बिना किसी भी स्नान के लिए कोई बंदिश नहीं लगाई गई हैं. भीड़ और सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की हैं. साथ ही शहर के अंदर और हाईवे पर जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

    More

    Related Articles