उत्तराखंड: आज राज्य का छठा दौरा करेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल

आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में चुनावी बिगुल फूंकेंगे. विधानसभा चुनाव से पहले यह उनका उत्तराखंड का छठा दौरा है. साथ ही साल का पहला दौरा भी है. आज केजरीवाल परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के साथ उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए नवपरिवर्तन अभियान का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए आप पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

जानकारी मुताबिक केजरीवाल सुबह 10.35 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से बीजापुर गेस्ट हाउस जाएंगे. बीजापुर में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दोपहर दो बजे परेड ग्राउंड पहुंच जनसभा को संबोधित करेंगे. परेड ग्राउंड में सैनिक सम्मान समारोह भी होगा.

आप चुनाव अभियान कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि केजरीवाल की जनसभा के लिए पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यह ऐतिहासिक रैली होगी। जो भाजपा और कांग्रेस से बड़ी साबित होगी. इस रैली में जहां एक और पूरे प्रदेश से सैकड़ों आप कार्यकर्ता इस रैली को सफल बनाने देहरादून पहुंच रहे हैं.

मुख्य समाचार

उत्तरकाशी: पीएम मोदी ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश

उत्तरकाशी| एक दिवसीय शीतकालीन यात्रा पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री...

Topics

More

    उत्तरकाशी: पीएम मोदी ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश

    उत्तरकाशी| एक दिवसीय शीतकालीन यात्रा पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री...

    Related Articles