केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. इस दिन वह पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में बने स्मारक और प्रतिमा का लोकार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस कार्यक्रम के संयोजक का जिम्मा कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत को सौंपा गया है. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री सहकारिता विभाग के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को तोफहा भी देंगे. इसमें राज्य सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत पांच लाख रुपये के ब्याज मुक्त ऋण के चैक महिला स्वयं समूहों को वितरित करेंगे.
साथ ही राठ विकास अभिकरण के तत्वाधान में घसियारी कल्याण योजना का शुभारम्भ कर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को घसियारी किट भी देंगे. इस योजना के तहत क्षेत्र की 25 हजार ग्रामीण महिलओं को घस्यारी किट वितरित की जाएगी. जिसमें दो कुदाल, दो दारांती, रस्सी, एक टिफिन बॉक्स, पानी की बोतल और एक किट बैग शामिल है.
जिसे ग्रामीण महिलाएं अपनी रोजमर्रा के दौरान आवश्यकतानुसार इनका इस्तेमाल कर सकेंगी.