गढ़वाल उत्‍तरकाशी

उत्तराखंड: देर रात हुई भारी बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आया मलबा

राजधानी देहरादून सहित कई इलाकों में गुरूवार देर रात हुई भरी बारिश के कारण मलबा गिरने से बदरीनाथ हाईवे एक बार फिर बाधित हो गया है. यहां मलबे की चपेट में आकर जेसीबी नदी में गिर गई और ट्रक सहित कई वाहन मलबे में फंस गए. इसके अलावा देहरादून में जलभराव की समस्या भी हो गई और रायपुर-थानो मार्ग पर मलबा आ गया.
उधर गंगोत्री हाईवे चिन्यालीसौड़ नागुण के पास भूस्खलन होने के कारण अवरुद्ध हो गया है.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का सिलसिला कुछ और दिन जारी रहेगा. इसके चलते मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश में ऑरेज अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राज्य के सभी मैदानी जिलों हरिद्वार, नैनीताल, पंतनगर, ऊधमसिंहनगर सहित और पर्वतीय क्षेत्रों पौड़ी, पिथौरागढ़, मुक्तेश्वर, न्यू टिहरी आदि सभी जिलों में भरी बारिश की संभावना है.

बारिश के दौरान सितंबर के महीने में वायरल फीवर से लेकर मलेरिया और डेंगू की आशंका बढ़ जाती है. मच्छरों की बढ़ती तादाद का एक मुख्य कारण कस्बे में होने वाला जलभराव भी है.बारिश का पानी खाली प्लॉट और गड्ढों में जमा हो रहा है, जिससे मोहल्लों में गंदगी पसरी हुई है.

Exit mobile version