उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: राजधानी दून में आज चलेगा कोविड टीकाकरण का महाअभियान, रात 10 बजे तक लगेंगे टीके 

0

कोविड टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए देहरादून में अब हर सोमवार टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है. देहरादून जिले के सभी 250 से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

बता दें कि देहरादून जनपद में चार ऐसे टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें कामकाजी लाभार्थियों को टीका लगाने की सुविधा उपलब्ध होगी।.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी. डॉ मनोज उप्रेती और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने लाभार्थियों से अपील की है कि कोविड टीके से पूर्ण सुरक्षा प्राप्त करने के लिए नियत समय पर टीके की दूसरी खुराक अवश्य लगाएं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में अभी स्थिरता आई है. लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है. त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने बंदिशें हटाकर सब कुछ खोल दिया है. इसमें हमे खुद से ही सतर्क रहने की आवश्यकता है.

स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय का कहना है कि “त्योहारी सीजन में संक्रमण से बचाव के लिए सभी जिलों को विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होने के साथ रिकवरी दर में सुधार हुआ है. लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version