उत्‍तराखंड

उत्तराखंड : हफ्तेभर आगे बढ़ाया जा सकता है कोविड कर्फ्यू , आज होगा फैसला

Advertisement

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण भले ही नियंत्रण में है लेकिन फिर भी सावधानी बरतनी जरुरी है. इसी लिए सरकार ने महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते आगे बढ़या जा सकता है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार सोमवार को इस विषय में फैसला लिया जाएगा.

वर्तमान में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि सात सितंबर यानि कल सुबह छह बजे खत्म हो रही है. हालांकि, कर्फ्यू के दौरान सभी प्रकार की गतिविधियां संचालित हो रही हैं. बाजार सप्ताह में छह दिन खुल रहे हैं तो शापिंग माल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहाल आदि 50 फीसद क्षमता के साथ खुले हैं. शिक्षण व तकनीकी संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दी जा चुकी है. सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, उद्योग आदि पूरी क्षमता के साथ खुले हैं, जबकि प्रदेश के भीतर आवागमन सुचारू है.

अन्य प्रदेशों से आने वाले उन व्यक्तियों को कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता से छूट दी गई है, जिन्होंने आगमन से 15 दिन पहले वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हों. जिनके पास कोविड वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र नहीं है, उनके लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है.

Exit mobile version