उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा को लेकर CM पुष्कर सिंह धामी ने दिए ये निर्देश 

Advertisement

उत्तराखंड में कुछ ही दिनों बाद चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा से जुड़ी सभी सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. 
सोमवार को मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग और ग्राम्य विकास विभाग के तहत बन रही सड़कों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सड़कों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए.

आपको बता दें कि ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि पीएमजीएसवाई के अफसर बैठक में पूरी तैयारी से नही आये थे. इसलिए ग्राम्य विकास विभाग की बैठक को शाम तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सड़क का काम तय समय पर काम पूरा न करने वाले ठेकेदार ब्लैक लिस्ट किए जायेगे. बैठक में तैयारी के साथ नही आए थे पीएमजीएसवाई के अफसर इसलिए पीएमजीएसवाई की समीक्षा बैठक स्थगित कर शाम चार बजे बुलाई गई है.

Exit mobile version