बीते मंगलवार देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित वैक्सीनेशन मेला के तहत हुए लक्की ड्रा के विजेताओं सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक खजान दास, महापौर सुनील उनियाल गामा, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार, डीआइजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार उप्रेती, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान आदि उपस्थित रहे.
आपको बता दें कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वालों को लक्की ड्रा के माध्यम से स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से चयनित किया गया. इस दौरान सीएम ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करने के साथ ही अन्य को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया.
Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami y’day distributed prizes to winners of the lucky draw during #COVID19 vaccination drive
— ANI (@ANI) November 3, 2021
Dist admn had organised a mega vaccination drive from Oct 18-Nov 2 in the dist. People who took 2nd dose during this period entered the lucky draw pic.twitter.com/anQIaOpPo0
इस उपलक्ष में सीएम धामी ने कहा कि “मुझे यह बताते हुए गर्व की अनुभूति होती है कि उत्तराखंड देश के ऐसे राज्यों में शुमार है, जहां शत-प्रतिशत प्रथम डोज वैक्सीनेशन किया जा चुका है. जिसका श्रेय राज्य की जागरूक जनता और समर्पित स्वास्थ्य कर्मियों को जाता है.”