उत्तराखंड: कोविड वैक्सीनेशन लकी ड्रॉ के विजेताओं को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वितरित किया पुरस्कार

बीते मंगलवार देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित वैक्सीनेशन मेला के तहत हुए लक्की ड्रा के विजेताओं सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक खजान दास, महापौर सुनील उनियाल गामा, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार, डीआइजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार उप्रेती, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान आदि उपस्थित रहे.

आपको बता दें कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वालों को लक्की ड्रा के माध्यम से स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से चयनित किया गया. इस दौरान सीएम ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करने के साथ ही अन्य को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया.

इस उपलक्ष में सीएम धामी ने कहा कि “मुझे यह बताते हुए गर्व की अनुभूति होती है कि उत्तराखंड देश के ऐसे राज्यों में शुमार है, जहां शत-प्रतिशत प्रथम डोज वैक्सीनेशन किया जा चुका है. जिसका श्रेय राज्य की जागरूक जनता और समर्पित स्वास्थ्य कर्मियों को जाता है.”

मुख्य समाचार

विनीत जोशी यूजीसी के कार्यकारी अध्यक्ष, एम जगदीश कुमार की जगह संभाली जिम्मेदारी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर मामीदला...

विज्ञापन

Topics

More

    विनीत जोशी यूजीसी के कार्यकारी अध्यक्ष, एम जगदीश कुमार की जगह संभाली जिम्मेदारी

    विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर मामीदला...

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को किया ढेर

    ​छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों...

    Related Articles