उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: सीएम धामी आज पहुंंचे केदारनाथ, 6 मई को खुलेंगे कपाट- पीएम मोदी के आने की भी संभावना

0

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केदारनाथ मंदिर परिसर में पहुंच केदारनाथ धाम में हो रहे निर्माण कार्यों एवं आगमी यात्रा संबंधित तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मंदाकिनी आस्था पथ को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए.

मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केदार घाटी के निर्माण में अहम योगदान दे रहे श्रमिकों का हालचाल जाना एवं उनकी हर समस्या को दूर करने के निर्देश दिए. एवं उनके अहम योगदान के लिये धन्यवाद किया.

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ ट्रैक की जानकारी लेते हुए यात्रियों की सुविधा अनुसार विभिन्न जगहों पर ठहरने, पानी एवं बरसात के दौरान रैन सेटर के निर्माण कार्यों में गति लाने की बात कही. इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केदार घाटी का निर्माण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपनों अनुसार किए जाने की बात कही.

इस दौरान विधायक शैला रानी रावत, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, एवं अन्य लोग मौजूद रहे.

आपको बता दें कि केदारनाथ के कपाट 6 मई को खुलेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version