गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे. जहाँ उन्होंने रुद्रपुर के गांधी पार्क में 181 फीट का तिरंगा फहराया. विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि यह उत्तराखंड का पहला और देश का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा है. इसके साथ एक ही एक हजार तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाकर शांति का संदेश दिया. सीएम धामी ने कहा कि ” उत्तराखंड के लिए बहुत गर्व की बात है, जो यहां प्रदेश का पहला सबसे ऊंचा ध्वज फहराया गया.”
बता दें कि प्रदेश के सबसे ऊंचे तिरंगे झंडे को बनाने के लिए कलकत्ता से मैटीरियल मंगाया गया. स्टार सेल्स के कर्मचारी व विभोर बटला ने बताया कि तिरंगे झंडे का स्तम्भ 51 मीटर है जो लगभग 181 फिट है. स्टार सेल्स ने इसकी नींव 15 अगस्त को रखी थी. जिसे पूरा करने में लगभग 46 दिन लगा. तिरंगे झंडे की लंबाई ओर चौड़ाई 36×54 फिट है. जिसमे सौ फीसद पोलिस्टर कपड़े का प्रयोग किया गया है.
इसके अलावा आयोजित कार्यक्रम में टोक्यो पैरा ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार, राधा स्वामी सत्संग भवन में कोरोना काल मे बेहतरीन सहयोग प्रदान करने पर स्वामी सत्संग भवन रुद्रपुर के अध्यक्ष राम लाल पाहवा और यूपीएससी में देश भर में 38वी रैंक प्राप्त करने वाली है आईएएस वरुणा अग्रवाल को सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट व मंत्रियों ने सम्मानित किया.