उत्तराखंड के सीएम रावत हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंत्री रेखा आर्या और सांसद अजय भट्ट के बाद सीएम रावत भी कोरोना संक्रमित हुए है. उनके संक्रमित होने की जानकारी खुद सीएम रावत ने ट्वीट कर दी।

वहीं गुरुवार को उत्तराखंड में   कोरोना वायरस के 620 नए मामले सामने आए है। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 84689 पहुंच गया है। गुरुवार को 676 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह अब तक 76223 मरीज ठीक हो चुके हैं।

देहरादून जिले से 194 ,हरिद्वार से 36 , नैनीताल 127 , उधमसिंह नगर से 40, टिहरी से 28 चंपावत से 14 , पिथौरागढ़ से 20 ,अल्मोड़ा 48 ,बागेश्वर से 22 ,चमोली से 34 , रुद्रप्रयाग से 18 , उत्तरकाशी से 39 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में 09 मरीजों की मौत हुई। कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड में 1384 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 6062 है।

मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles