उत्‍तराखंड

उत्तराखंड:सीएम धामी ने आज खटीमा को दी ऐतिहासिक सौगात, ‘सुरई इकोटूरिज्म जोन’ और ‘ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल’ का किया लोकार्पण

साल 2022 के आने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा को दो ऐतिहासिक सौगात भेंट की. आज धामी ने खटीमा में ‘सुरई इकोटूरिज्म जोन’ और ‘ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल’ का लोकार्पण किया.

‘सुरई इकोटूरिज्म जोन’ प्रदेश का पहला ऐसा इकोटूरिज्म जोन होगा, जहां पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे.

इसके अलावा ‘ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल’ देश का पहला क्रोकोडाइल ट्रेल है, जहां पर्यटक बेहद नजदीक जाकर मगरमच्छ की खतरनाक प्रजाति ‘मार्श’ का सुरक्षित तरीके से दीदार कर सकेंगे. 

Exit mobile version