आगामी केदारनाथ यात्रा को लेकर जिला अधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि यात्रा के सफल संचालन के लिए केदारनाथ में टोकन व्यवस्था लागू होगी. इसको लेकर डीएम मनुज गोयल की अध्यक्षता में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज गुप्तकाशी में तीर्थ पुरोहितों के साथ यात्रा तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर बैठक हुई. जिसमे केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए यातायात, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत, आवास आदि व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा तीर्थ पुरोहितों की समस्या सुनते हुए उनके सुझाव भी लिए गए.
आपको बता दें कि यात्रा मार्ग में पेयजल एवं शौचालय, विद्युत विभाग द्वारा ओवर बिल देने, पेयजल की उचित व्यवस्था करने की मांग की गई.
धाम आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने सभी तीर्थ पुरोहितों से प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया. कहा कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्री देवतुल्य है. इसलिए उनके साथ अतिथि देवो भव: का व्यवहार किया जाए.